बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: अगलगी में 2 भेड़ों की झुलसकर मौत, गाय और बाछी जख्मी - बभनगांवा गांव में लगी आग

बभनगांवा गांव में एक झोपड़ीनूमा घर में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. अगलगी की इस घटना में दो भेड़ों की झुलसकर मौत हो गई.

घर में गली आग
घर में गली आग

By

Published : Feb 1, 2021, 7:22 AM IST

भोजपुर:जिले केबड़हरा प्रखंड क्षेत्र के अर्न्तगत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के पश्चिमी गुण्डी पंचायत स्थित बभनगांवा गांव में एक झोपड़ीनूमा मकान में आग लगने सेदो भेड़ों की झुलसकर मौत हो गई. साथ ही एक गाय और बछिया भी आग से झुलसकर जख्मी हो गई है. बता दें कि यह अगलगी की घटना आमावस भगत के घर में घटित हुई है.

ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अर्ध रात्रि होने की वजह से देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. वहीं हो-हल्ला होने के बाद ग्रामीण एकत्र हो गए और तत्परता से आग बुझाने में जुट गए. हालांकि ग्रामीणों की तत्परता से आग को अन्य घरों में फैलने से बचा लिया गया है.

इसे भी पढ़ें:फोटो में 'फंस' गए तेजस्वी, JDU ने कहा- भाड़े के ज्ञान की यही दुर्दशा होती है

दो भेड़ों की मौत
आमावस भगत का घर और खाने-पीने के सामान, अनाज समेत हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई है. साथ ही दो भेड़ों की भी आग में जलकर मौत हो गई है. साथ ही गाय और बाछी भी झुलस गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details