बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में अपराधी बेलगाम, दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या - युवक की गोली मारकर हत्या

एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया.

दो लोगों की गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 15, 2019, 5:43 PM IST

भोजपुर: जिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. दो घंटे के भीतर अपराधियों ने दो हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पहली घटना तरारी थाना क्षेत्र के तरारी बाजार की है जहां अपराधियों ने एक पूर्व माले नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस घटना के तकरीबन एक घंटे के बाद इमादपुर में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी.

जानकारी के अनुसार पूर्व माले नेता झरी पासवान अपने घर से सुबह बाजार निकले थे. तभी पहले से घात लगाए बैठे हथियारबन्द अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगते ही झरी पासवान वहीं गिर पड़े और अपराधी हवाई फायरिंग करते बिहटा की ओर निकल गए. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया जा गया. लेकिन रास्ते में ही पूर्व माले नेता ने दम तोड़ दिया.

दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

युवक की गोली मारकर हत्या
वहीं दूसरी घटना इमादपुर थाना क्षेत्र में राजपुर गांव की है. बताया जाता है कि दो युवक बाइक से कहीं जा रहे थे तभी अपराधियों ने गोली चला दी जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा जख्मी हो गया. घायल को इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक आपसी वर्चस्व की लड़ाई में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
लगातर दो मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया है. क्राइम की लगातार बढ़ रही घटनाओं के खिलाफ लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. हत्या के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोग लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details