बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: दो युवकों के साथ मारपीट, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक - railway track

रेलवे गुमटी के पास दो दोस्तों को मारपीट कर रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने का मामला सामने आया है. इस घटना में एक की मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Jun 19, 2020, 6:26 AM IST

भोजपुर: शहर के पश्चिमी रेलवे गुमटी के पास दो दोस्तों को मारपीट कर रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने का मामला सामने आया है. जिसमे ट्रेन की चपेट में आने से एक दोस्त की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है.

मृतक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र का कौंरा गांव निवासी अंकित कुमार के रुप में की गई है. वहीं घायल युवक उसी गांव के सुबोध सिंह का पुत्र विवेक कुमार है. बताया जाता है कि घायल विवेक और मोहन कुमार के बीच मोबाइल को लेकर पूर्व से विवाद चला रहा था. बुधवार की रात स्कॉर्पियो से चार लोग उनके घर आए. मुखिया पप्पू सिंह द्वारा बुलाए जाने की बात कहकर उन्हें अपने साथ ले गए. जब दोनों रात 11 बजे तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उन चारों में से एक को फोन किया. फोन पर उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसने दोनों को हरीगांव छोड़ दिया था. इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.

चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे घायल विवेक कुमार ने अपने पिता को फोन कर इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने इसकी जानकारी आरा रेलवे पुलिस को दी. सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में मृतक के पिता अवकाश कुमार सिंह के फर्द बयान पर चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details