भोजपुर:बिहार के भोजपुर में सड़क हादसाहुआ है.इमादपुर थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि किसी जरुरी काम से युवक अपने दो और दोस्तों के साथ आरा गया था. देर रात आरा से अपने घर लौटते समय गांव के पास पहुंचने से पहले ही किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल युवक का इलाज जारी है.
ये भी पढे़ं-Bihar News: अरुणाचल प्रदेश में बिहार के SSB जवान की हत्या, साथी जवान पर आरोप
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत: जानकारी मिलने के बाद परिजनों का कहना है कि निखिल अपने दो दोस्तों के साथ घर से कुछ काम के लिए देर रात आरा गया हुआ था. वहां से काम निपटाने के बाद अपने घर वापस लौट रहा था. उसी समय देर रात में ही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया. तभी स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाने निकले थे कि दूसरे युवक ने भी बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
घायल युवक का इलाज जारी: जबकि युवक22 वर्षीय दिलसाद अंसारी को गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया. जहां उसका इलाज जारी है. मृतक युवक की पहचान ग्रामीणनिखिल कुमार (पिता संजय कुमार) के रूप में की गई है. जबकि अस्पताल जाते वक्त बीच रास्ते में ही आशीष (20 वर्ष) ने भी दम तोड़ दिया था.इधर सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.