बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpur Road Accident: भीषण सड़क हादसे में मां-बेटा समेत तीन लोगों की मौत - भोजपुर में बाइक और सफारी की टक्कर

आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर चरपोखरी के सियाडीह मोड़ के समीप एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में मां-बेटे समेत एक अन्य की मौत हुई है. तीनों बाइक पर जा रहे थे. सामने एक चार चक्का ने जबरदस्त टक्कर मार दी. पढ़ें रिपोर्ट.

हादसा
हादसा

By

Published : Jun 20, 2021, 11:01 PM IST

भोजपुर: भोजपुर में रविवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. बाइक पर सवार मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत (Three People Died) हो गई. घटना आरा-सासाराम स्टेट हाइवे (Ara Sasaram State Highway) पर चरपोखरी के सियाडीह मोड़ की है. जहां चार-चक्का और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक पर सवार मां-बेटे और महिला के भांजे की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- Nawada Road Accident: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

शादी समारोह से लौट रहे थे वापस
मृतकों की पहचान आयर थाना के भेड़री निवासी टेंगारी राम की 40 वर्षीय पत्नी आशा देवी, उसका बेटा 22 वर्षीय विकेश कुमार और महिला का भतीजा पीरो के पकवा टोला निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है. वे लोग पीरो के बहरी महादेव से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस आयर थाना के भेड़री गांव लौट रहे थे. तभी सामने से आ रही एक अनियंत्रित सफारी गाड़ी की टक्कर से तीनों की मौत हो गई.

बाइक के उड़ गए परखच्चे
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं बाइक सवार महिला समेत तीनों सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए. जिसमें घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसके बेटे ने चरपोखरी पीएचसी में दम तोड़ दिया. बाइक पर सवार महिला के भांजे को चरपोखरी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.

फरार हो गए सफारी में बैठे लोग
घटना के बाद सफारी में बैठे लोग मौके से फरार हो गए. घटना के बाद स्टेट हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची चरपोखरी थाने की पुलिस ने सफारी गाड़ी को जब्त कर हाईवे पर परिचालन बहाल कराया.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी: पानी भरे गड्ढे में पलटी अनियंत्रित बोलेरो, महिला की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details