भोजपुरः जिले में तीन दिनों में चाचा-भतीजा समेत तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. घटना हनस बाजार ओपी क्षेत्र के अमई बंधन टोला और धवताल टोला की है. बताया जा रहा है कि उल्टी, दस्त, शरीर में ऐंठन और तेज दर्द के बाद तीनों की मौत हुई है. जबकि मृतक के परिजन शराब पीने से मौत की आशंका जता रहे हैं.
भोजपुरः चाचा-भतीजा सहित 3 की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शराब से मौत की अटकलों को किया इनकार - रोहतास
हनसबाजार ओपी क्षेत्र में तीन दिनों में चाचा-भतीजा समेत तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मृतक के परिजन शराब पीने से मौत की आशंका जता रहे हैं. वहीं, पुलिस अधिकारी ने शराब पीने से मौत होने की घटना से साफ इनकार किया है.
तीन लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि मरने वालों में बंधन टोला निवासी 24 साल के लालकुमार चौधरी, 55 साल के वीरेंद्र चौधरी और धवताल टोला निवासी 55 साल के ललन चौधरी शामिल हैं. इनमें वीरेंद्र चौधरी और लाल कुमार चौधरी रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं. चाचा-भतीजे ने रोहतास के बिक्रमगंज स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में जबकि तीसरे ने घर में ही दम तोड़ दिया. मौत का यह सिलसिला एक से तीन जनवरी के बीच चलता रहा. तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
मामले की छानबीन कर रही पुलिस
घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस अधिकारी ने शराब पीने से मौत होने की घटना से साफ इनकार किया है. एसटीएफ एसपी सह भोजपुर के प्रभारी एसपी सुधीर कुमार पोरिक ने बताया कि मीडिया के माध्यम से उन्हें इसकी सूचना मिली है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.