बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: अपराध की योजना बनाते 3 बदमाश गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज - भोजपुर में 3 अपराधी गिरफ्तार

भोजपुर में पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

bhojpur
अपराध की योजना बनाते 3 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 27, 2020, 8:20 PM IST

भोजपुर:अपराध की योजना बनाते पुलिस ने नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति नवनिर्मित गोदाम के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह छापेमारी की. पकड़े गए बदमाशों के पास से दो अवैध हथियार, गोली और तीन बाइक जब्त किया गया है.

आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर
पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत अलग से एफआईआर दर्ज किया है. भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पकड़े गए सदस्यों में से एक का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई
एसपी ने बताया कि शहर के बाजार समिति नवनिर्मित गोदाम के पास हथियारबंद अपराधी एकत्रित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इस दौरान गुप्त सूचना मिलने पर नवादा थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई.

कई मामले में था फरार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे पकड़ी मुहल्ला निवासी अभय कुमार को धर दबोचा. साथ ही रोहतास जिले के दावथ थाना के बभनौल निवासी धीरज पांडे और दिनारा थाना के मेदनीपुर निवासी प्रफुल्ल कुमार को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details