बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: सब इंस्पेक्टर के घर में चोरी, लोगों को बंधक बनाकर वारदात को दिया गया अंजाम - theft in the house of Sub Inspector Ganesh Kumar in bhojpur

परिजनों का कहना है कि चोर घर में पीछे के रास्ते से घुसे और घर के सभी सदस्यों के कमरे का दरवाजे बंद कर दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया.

चोरी की घटना को दिया अंजाम

By

Published : Nov 3, 2019, 11:40 PM IST

भोजपुर: जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर14 में शनिवार की रात दो घरों में लाखों की चोरी हो गई. चोरों ने लगभग 2 लाख रूपये के सोने-चांदी के गहने अलमारी तोड़कर चुरा लिए. जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना कोईलवर थाने को दी. चोरी की घटना सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार और उनके बगल के घर में हुई है.

बिखरा पड़ा था सारा सामान

चोरी के बारे में घर के सदस्यों ने बताया कि रात में एक बजे करीब जगने पर पता चला कि उसके कमरे के दरवाजे को बाहर से किसी ने बंद कर दिया है. जिसके बाद उन्होंने बगल के कमरे में सो रहे परिजनों को फोनकर जगाया और दरवाजा खुलवाया तो पता चला कि कमरे में रखे अलमारी का दरवाजा टूटा हुआ है और सारा सामान कमरे में बिखरा पड़ा है.

चोरों ने लाखों के सामान चुराए

' जल्द पकड़ा जाएगा चोरों को'
परिजनों ने पुलिस को बताया कि चोर घर में पीछे के रास्ते से घुसे थे. जिसके बाद सबके कमरे के दरवाजे को बंद कर दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं, थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details