बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः शिक्षक संघ के जिला सचिव नीरज कुमार पासवान की सड़क हादसे में मौत - Udwantnagar Police Station Area

स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए उन्हें आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

Breaking News

By

Published : Jan 12, 2021, 7:53 PM IST

भोजपुरः जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला उदवंतनगर थाना क्षेत्र का है. यहां सड़क दुर्घटना में शिक्षक संघ के नेता व शिक्षक की मौत हो गई. इससे जिले के शिक्षकों में दुख की लहर है. घटना मंगलवार की सुबह 7 बजे की है

ट्रक ने मारी टक्कर
मृतक की पहचान शिक्षक नीरज कुमार पासवान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि नीरज कुमार अपने गांव से आरा की तरफ आ रहे थे. तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इसमें शिक्षक गम्भीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए उन्हें आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई. नीरज कुमार उदवंतनगर प्रखंड के दक्षिण एकौना गांव में प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित थे. साथ ही वे प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव थे. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details