भोजपुर: जिले के नवादा थाना क्षेत्र के धोबीघटवा मोड़ के पास सड़क हादसे में एक छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया. इसके बाद इलाज के क्रम में घायल छात्र ने दम तोड़ दिया. हालांकि, इस हादसे के बाद मौके से वाहन चालक फरार हो गया.
बताया जाता है कि छात्र साइकिल पर सवार होकर आरा के केजी रोड स्थित कोचिंग सेंटर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बस ने जोरदार ठोकर मार दिया, जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और दूसरे छात्र को आंशिक रूप से चोट आई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्र को आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के क्रम में बीच रास्ते में ही छात्र ने दम तोड़ दिया.