बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: डंपर ने कोचिंग जा रहे छात्र को रौंदा, मौत - सड़क हादसे में छात्र की मौत

जीरोमाइल के समीप कोचिंग जा रहे इंटरमीडिएट के छात्र को डंपर ने रौंद दिया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

छात्र की मौत
छात्र की मौत

By

Published : Feb 26, 2021, 12:02 PM IST

भोजपुर:आरा शहर से सटे उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के समीप कोचिंग जा रहेछात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई. अनियंत्रित डंपर ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:विधानसभा में मिली पेन का कोई दावेदार नहीं आया सामने, कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

छात्र की मौत
बता दें कि मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसौर गांव का निवासी था. मृतक छात्र का नाम अंकुश कुमार बताया जा रहा है. वह इंटरमीडिएट का छात्र था और जीरोमाइल के समीप किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. वह साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. इसी बीच डंपर ने उसे रौंद दिया.

मृतक छात्र के परिजन.

ये भी पढ़ें:'पिछले साल से इस बार 3% बढ़ा बिहार का बजट, लेकिन महंगाई 9.8% बढ़ गई'

पसरा मातम
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर उदवंतनगर थाना प्रभारी समेत पूरी टीम पहुंच गई. जिसके बाद शव कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details