बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में कलयुगी बेटे ने मां और बहन को धारदार हथियार से काट डाला - Murder in Bhojpur

भोजपुर में हत्या (Murder In Bhojpur) का एक मामला सामने आया है. यहां एक निर्दयी बेटे ने अपने ही मां और बहन को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने एक आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुर में हत्या
भोजपुर में हत्या

By

Published : Jun 6, 2022, 9:46 PM IST

भोजपुर:बिहार के भोजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां जमीन विवाद को लेकर एक बेटे ने अपनी मां और बहन को धारदार हथियार से काटकर मौत (Son Killed mother and Sister) के घाट उतार दिया है. मामला संदेश थाना क्षेत्र के चेला गांव का है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें:बेतिया में कर्ज का पैसा मांगना पड़ा महंगा, लेनदार ने पीट-पीटकर की हत्या

जमीन को लेकर हुआ विवाद:मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चेला गांव निवासी सुधीरा देवी और उनकी बेटी के साथ अपने ही परिवार के लोगों से पिछले 6 महीने से विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर बीते रविवार देर रात सुधीरा देवी का अपने बेटे धर्मेंद्र से बहस हो गई. जिसके बाद उसने अपनी मां और अपनी बहन दोनों को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया.

इलाके में तनाव का माहौल:हत्या की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे धर्मेंद्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक अन्य आरोपी फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.

यह भी पढ़ें-पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details