बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः जलभरी के साथ शुरू हुआ श्री राम महायज्ञ, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा - श्रीराम महायज्ञ

जलभरी यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई. हाथी, ऊंट, घोड़े इसकी शोभा बढ़ा रहे थे. जलभरी यात्रा फतेह सिंह हाल्ट स्थित यज्ञ कुंड से शुरू होकर असनी रजवाहा स्थित काली मंदिर प्रांगण तक गई.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Mar 15, 2020, 10:51 AM IST

भोजपुरःजिले में उदवंतनगर के फतेह सिंह हॉल्ट के पास शनिवार को श्रीराम महायज्ञ के आयोजन को लेकर जल भरी यात्रा निकाली गई. महंत रामानंद दास उर्फ नागा बाबा के सानिध्य में आयोजित इस यात्रा में हजारों की संख्या में स्त्री पुरूष माथे पर कलश लिए शामिल हुए.

पवित्र कुंए से जल लेकर यज्ञ स्थल पहुंचे श्रद्धालु
जलभरी यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई. हाथी, ऊंट, घोड़े इसकी शोभा बढ़ा रहे थे. जलभरी यात्रा फतेह सिंह हाल्ट स्थित यज्ञ कुंड से शुरू होकर असनी रजवाहा स्थित काली मंदिर प्रांगण तक गई. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र कुंए से जल लेकर स्त्री पुरूष फिर से यज्ञ स्थल पहुंचे.

पेश है रिपोर्ट

गांव का माहौल हुआ भक्तिमय
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि देश के विभिन्न भागों से अनेकों संत और प्रवचनकर्त्ता इस जग में शामिल होंगे. यज्ञ का आयोजन 14 से 20 मार्च तक किया जाएगा. महायज्ञ को लेकर गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है. श्रद्धालुओं की उपस्थिति और उत्साह देखने लायक थी. मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details