आरा: बिहार के भोजपुर में एक महिला को गोली मारकर जख्मी कर दिया (Shot A Woman In Bhojpur) गया है. जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक परिवार में शादी विवाह का माहौल चल रहा था. इसी बीच पहले से जमीन विवाद को लेकर रिश्तेदारों ने भाई की बारात निकलने से पहले उसकी बहन के दाहिने हाथ में गोली मार दी. आनन-फानन में लोगों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज तल रहा है.
ये भी पढ़ेंःLIVE VIDEO: 'गैंग्स ऑफ भोजपुर'! अवैध बालू खनन में ठांय-ठांय चली गोलियां.. फायरिंग में 2 की मौत
जमीन विवाद में गोलीबारी: मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र में बड़की सिंगही गांव का है. जहां पहले से चल रहे जमीन विवाद में नामजद रिश्तेदारों ने शादी के माहौल में महिला के दाहिने हाथ में गोली मार दी. जिसके बाद परिजनों ने जख्मी महिला को आनन-फानन में तत्काल आरा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उस महिला का इलाज जारी है. घायल युवती की पहचान आरसी बानो (27 वर्ष) के रुप में बताई गई है. वो अपनी भाई की शादी में शामिल होने अपने ससुराल से आई थी. बाराती जाने का रस्म चल रहा था, उसी समय उसे गोली मार दी गई. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.
शादी में आये रिश्तेदारों ने की गोलीबारी: घरवालों के मुताबिक गोलीबारी करने में रिश्तेदार रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान मो. आसिफ, उसका भाई मो. शाहनवाज और मो.गुड्डू सहित 5 लोग शामिल हैं. उनलोगों ने ही शादी के माहौल के बीच में पहले से चल रहे जमीन विवाद के लिए महिला को गोली मार दी. इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ेंःभोजपुरः जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 5 लोगों को मारी गोली