बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : शाहपुर विधानसभा सीट भोजपुर जिला अंतर्गत आती है. शाहपुर विधानसभा सीट पर पिछले कुछ चुनाव में आरजेडी का दबदबा दिखा है. वहीं, इस सीट पर हमेशा से कांटे की टक्कर होती रही है. पहले चरण के तहत यहां 28 अक्टूबर को मतदान होने हैं.
शाहपुर में चलेगा शह-मात का खेल, चुनावी मैदान में 23 उम्मीदवार - bihar politics
शाहपुर विधानसभा सीट पर पहले चरण के तहत मतदान 28 अक्टूबर को होना है. यहां कुल 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. पढ़ें पूरी खबर...
आरा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले शाहपुर में पहला चुनाव 1951 में ही हुआ था. पहले चुनाव में यहां से सोशलिस्ट पार्टी ने जीत दर्ज की थी. यह सीट ब्राह्मण बहुल माना जाती रही है, यही कारण है कि राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों में भी उसकी झलक दिखती है.
- वोटरों की बात करें तो यहां कुल मतदाता 3 लाख 09 हजार 583 हैं.
- इनमें पुरुष मतदाता 1 लाख 68 हजार 994 हैं.
- महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 40 हजार 577 है.
शाहपुर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला बड़ा दिलचस्प होने वाला है. यहां एनडीए की ओर से बीजेपी और महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट दी गई है. चुनावी मैदान में आरएलएसपी और जाप भी हैं. ऐसे में इस बार यहां किसके माथे पर जीत का सेहरा बंधता है इसपर नजर रहेगी.
पार्टी | उम्मीदवारों के नाम |
बीजेपी | मुन्नी देवी |
कांग्रेस | गुड़िया देवी |
आरएलएसपी | वेद प्रकाश |
जाप | राकेश कुमार मिश्रा |