बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: राजकोट से एम्बुलेंस से ला रहे थे शव, रास्ते में बोलोरो से टकराई, 11 लोग जख्मी - आरा सदर अस्पताल

भोजपुर में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident In Bhojpur) एक बार फिर देखने को मिला है. एम्बुलेंस और बोलेरो की आमने सामने की टक्कर में 11 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एम्बुलेंस और बोलोरो के टक्कर में 10 लोग घायल
एम्बुलेंस और बोलोरो के टक्कर में 10 लोग घायल

By

Published : Jan 5, 2023, 10:48 PM IST

भोजपुर:बिहार के भोजपुर में सड़क दुर्घटना में ग्यारह लोग घायल (Several People Injured In Road Accident In Bhojpur) हो गए.आरा बक्सर नेशनल हाईवे पर शाहपुर के कुड़वा शिव मंदिर के पास घटी इस घटना में एम्बुलेंस और बोलेरो दोनों के परखच्चे उड़ गए. बताया जाता है कि एम्बुलेंस गुजरात के राजकोट से शव लेकर सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के खेमाडीह गांव जा रही थी. वहीं बोलेरो बिहियां से बनाही की ओर जा रहा थी. घने कुहासे की वजह से घटी इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और शाहपुर पुलिस ने सभी घायलों को शाहपुर रेफरल अस्पताल भिजवाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

ये भी पढे़ं-मोतिहारी में छात्राओं से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, सभी सुरक्षित

भोजपुर में भीषण सड़क हादसा :मिली जानकारी के मुताबिक, सारण जिले के परसा थाना के खेमाडीह गांव निवासी 30 वर्षीय रंजीत राय की बुधवार को गुजरात के राजकोट में बीमारी से मौत हो गई थी. जिसके बाद उसके घरवाले शव को एम्बुलेंस में लेकर गांव लौट रहे थे. तभी बिहियां से बनाही की ओर जा रहे बोलेरो और एम्बुलेंस की आमने-सामने की टक्कर में एम्बुलेंस ड्राइवर और मृतक के दो भाई सहित छह लोग घायल हो गए. एम्बुलेंस सवार घायलों के नाम सारण जिले के खेमाडीह गांव निवासी मृतक रंजीत राय के भाई मोहन राय, मैनेजर राय, बहन चंपा देवी, बालेश्वर राय और राहुल राय सहित राजस्थान के धौलपुर निवासी ड्राइवर उमेद सिंह हैं.

सड़क दुर्घटना में 11 लोग घायल :जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल (Ara Sadar Hospital) में चल रहा है. वहीं बोलेरो सवार भी सारण जिले के सोनपुर निवासी चंद्रभूषण कुमार, रजनीश कुमार, बबन यादव,अनीश कुमार और रोहित कुमार बताये जा रहे हैं. जो बिहियां के रामडीहरा अपने रिश्तेदार के यहां आए थे. और घटना के वक्त बनाही की ओर जा रहे थे. इस भीषण सड़क हादसे में एम्बुलेंस में मौजूद शव को शाहपुर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल इस घटना में घायल सभी ग्यारह घायलों का आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details