भोजपुर:देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए लॉकडाउन जारी है. इस कारण सभी स्कूल भी बंद है. इसे देखते हुए ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था की गई है, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो.
स्कूलों ने शुरू की ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था, वाट्सऐप के जरिए बच्चे पूछते हैं सवाल-जवाब - Schools started online education system
देश में जारी लॉकडाउन का प्रभाव बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है. जिसको लेकर कई स्कूलों ने ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था की है.
फोन के माध्यम से हो रही पढ़ाई
जिले के पीरो में कई स्कूलों की तरफ से बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा की शुरुआत की गई है. इसके माध्यम से बच्चे अपने शिक्षकों से ऑनलाइन शिक्षा ले रहे हैं. इस लॉकडाउन के बीच मोबाइल फोन के जरिए ही बच्चों की पढ़ाई पूरी हो रही है. बच्चे वाट्सऐप के माध्यम से अपने शिक्षकों से सवाल-जवाब कर रहे हैं.
पीरो के छात्रों ने बताया कि वाट्सऐप के जरिए ही हम लोगों को टास्क मिलता है, जिसको बनाने के साथ नहीं
समझ वाले प्रश्नों का जवाब भी शिक्षकों से मिलता है.