भोजपुरःबिहार के भोजपुर में एक बार फिरगोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. जहांजगदीशपुर थाना क्षेत्र (Jagdishpur police station) के हरदिया गांव में सोमवार की शाम बदमाशों ने हरदिया पंचायत की सरपंच के पति को गोली (Sarpanch Husband Shot In Bhojpur) मार दी. गोली सरपंच पति दिनेश पांडेय की पीठ में दाहिने हिस्से में लगी है, जो अंदर ही फंसी है. घटना के बाद गंभीर स्थिति में उन्हें इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंःसहरसा में जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष, झड़प में बुजुर्ग की मौत, 2 घायल
बताया जाता है कि घायल दिनेश पांडेय हरदिया पंचायत (Hardiya Panchayat) की सरपंच जूली पांडेय (Sarpanch Julie Pandey) के पति हैं. वह सरपंच संघ के जिला उपाध्यक्ष बताये जा रहे हैं. पूर्व में वह भाजपा के महामंत्री भी रह चुके हैं. जानाकारी के मुताबिक तीन की संख्या में आए बदमाशों ने उनपर गोली चलाई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.