बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में सरपंच पति को मारी गोली, शराब माफिया पर आरोप - भोजपुर लेटेस्ट न्यूज

घायल सरपंच पति दिनेश पांडेय (Sarpanch Husband Dinesh Pandey) ने शराब माफियाओं पर गोली मारने का आरोप लगाया है. हालांकि घटना के पीछे की असल वजह अभी पता नहीं चल सकी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पढ़ें क्या है पूरा मामला

न

By

Published : Apr 12, 2022, 8:35 AM IST

भोजपुरःबिहार के भोजपुर में एक बार फिरगोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. जहांजगदीशपुर थाना क्षेत्र (Jagdishpur police station) के हरदिया गांव में सोमवार की शाम बदमाशों ने हरदिया पंचायत की सरपंच के पति को गोली (Sarpanch Husband Shot In Bhojpur) मार दी. गोली सरपंच पति दिनेश पांडेय की पीठ में दाहिने हिस्से में लगी है, जो अंदर ही फंसी है. घटना के बाद गंभीर स्थिति में उन्हें इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःसहरसा में जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष, झड़प में बुजुर्ग की मौत, 2 घायल

बताया जाता है कि घायल दिनेश पांडेय हरदिया पंचायत (Hardiya Panchayat) की सरपंच जूली पांडेय (Sarpanch Julie Pandey) के पति हैं. वह सरपंच संघ के जिला उपाध्यक्ष बताये जा रहे हैं. पूर्व में वह भाजपा के महामंत्री भी रह चुके हैं. जानाकारी के मुताबिक तीन की संख्या में आए बदमाशों ने उनपर गोली चलाई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ेंःराजीव नगर जमीन विवाद: रिटायर SP का घर खाली कराने पर पटना हाईकोर्ट ने लगाई रोक

वहीं, सरपंच पति दिनेश पांडेय शराब माफियाओं पर गोली मारने का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम वह बाइक से तेल लेने के लिए हरदिया पेट्रोल पंप जा रहे थे. उसी दौरान हरदिया गांव के समीप पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनपर फायरिंग दी. जिससे वह पर गिर पड़े. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गये. इसके बाद उनको इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.

एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है. हालांकि कुछ क्लीयर नहीं हो सका है. पूर्व की दुश्मनी सहित अन्य एंगल से जांच की जा रही है. गोली मारने में शामिल लोगों की पहचान और धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है. इधर, डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि दाहिने साइड पीठ में गोली लगी है. ऑपरेशन कर बुलेट निकाला जा रहा है. मरीज की हालत अभी स्टेबल है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details