भोजपुर: आरा नगर निगम के दैनिक सफाई मजदूरों ने अपनी प्रोत्साहन राशि सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शव यात्रा निकाला. सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया. विधिवत सारी प्रक्रिया से गुजरते हुए दैनिक सफाई कर्मियों ने मुख्यमंत्री के पुतले का शव यात्रा निकाला और नारेबाजी की.
भोजपुर: सफाई कर्मियों ने मुख्यमंत्री का निकाला शव यात्रा - bhojpur hindi news
आरा नगर निगम के दैनिक सफाई मजदूरों ने अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का पुतले का शव यात्रा निकाला और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान मजदूरों का कहना था कि नगर निगम कर्मियों को प्रोत्साहन राशि दिया जाए.
नगर निगम कर्मियों को दिया जाए प्रोत्साहन राशि
अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर दैनिक सफाई मजदूरों ने आरा नगर निगम के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सफाई मजदूरों के नेता गोपाल प्रसाद ने कहा की कोरोना जैसे संक्रमण काल में नगर निगम कर्मियों को प्रोत्साहन राशि दिया जाए.
न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर जारी रहेगा प्रदर्शन
प्रोत्साहन राशि सहित न्यूनतम मजदूरी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रहेगा. नारेबाजी कर रहे हैं सफाई कर्मियों ने कहा कि कोरोना काल में नियमित सफाई कर्मियों की तरह दैनिक सफाई मजदूर भी कार्य किए हैं, लेकिन नियमित सफाई कर्मियों को प्रोत्साहन राशि दे दी गई है और सफाई मजदूरों को इससे वंचित कर दिया गया है.