बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: सुबह घर से टहलने निकले बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या - भोजपुर में क्राइम

भोजपुर में अपराधियों ने बालू कारोबारी को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है.

बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या
बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jul 4, 2021, 1:17 PM IST

भोजपुर: जिले में अपराधी (Crime in Bhojpur) हर दिन पुलिस को चुनौती देने के साथ दिन की शुरुआत कर रहे हैं. एक बार फिर से अहले सुबह एक ठेकेदार (Contractor) को अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें-Bhojpur Crime: स्कूल में सोए बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

शहर में अपराधियों का बोलबाला
शहर के टाउन थाना (Town Police Station) क्षेत्र के मोती टोला मोड़ पर रविवार की सुबह हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने बालू कारोबारी (Sand Merchant) की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद घायल बालू कारोबारी की इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. मृतक को काफी करीब से पांच गोलियां मारी गई हैं. सुबह घटी इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. जानकारी के अनुसार मृतक अहिरपुरवा मोहल्ला निवासी यमुना राय का 36 वर्षीय पुत्र राजू यादव है जो पेशे से बालू कारोबारी और ठेकेदारी का काम करता था.

अपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत

ये भी पढ़ें-Bhojpur Crime News: छुट्टी पर घर आए फौजी की गला घोंटकर हत्या, घर के बाहर मिला शव

ठेकेदार को पांच गोलियां मारी
घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि राजू हर रोज की तरह सुबह भी टहलने के लिए निकला था. टहलने के बाद मृतक सपना सिनेमा मोड़ के समीप अपने ठेकेदारी साइड घूमने जा रहा था, इसी दरमियान बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने ताबडतोड़ उसे पांच गोलियां मार दी. बाइक पर तीन की संख्या में हथियार लिए हुए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधी ठेकेदार को गोली मारकर आराम से हथियार लहराते भाग निकले. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी.

बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें-बिहार: ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदातों से दहला प्रदेश, कटघरे में कानून-व्यवस्था

जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी क्लिनिक ला रहे थे तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बावजूद परिजन उसे अस्पताल ले आए. जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को वापस सदर अस्पताल ले गये. मृतक के परिजन किसी भी विवाद या दुश्मनी होने की बातों से साफ इंकार कर रहे हैं, हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. मामले में पुलिस की ओर से सदर एसडीपीओ पंकज रावत सदर अस्पताल पहुंचे थे.

'छानबीन शुरू कर दी गई है. एक विशेष टीम भी बनाया गया जिसके द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.': पंकज रावत, एसडीपीओ

पुलिस को खुली चुनौती
बता दें कि भोजपुर (Bhojpur) में अपराधी लगातार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. कभी लाखों के गहनों की लूट तो कभी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दे रहे हैं. बीते 21 जून को बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के घर पर कब्जा करने के नीयत से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. वहीं 22 जून को बदमाशों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया के पास एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 28 जून को घर आए फौजी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. वहींं 29 जून को अवैध बालू खनन को रोकने गए युवक की हत्या कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details