बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सदर अस्पताल के ICU में तकनीकी संसाधनों की कमी, परेशान हो रहे मरीज - तकनीकी संसाधनों की कमी

सदर अस्पताल के आईसीयू में तकनीकी संसाधनों की कमी की वजह से इसमें सही ढंग से मरीजों को भर्ती नहीं कराया जाता है. इसी वजह से अस्पताल के डॉक्टरों को गंभीर अवस्था में मरीजों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर करना उनकी मजबूरी बन जाती है.

सदर अस्पताल, आरा

By

Published : Mar 15, 2019, 8:26 AM IST

Updated : Mar 15, 2019, 4:18 PM IST

आरा:राज्य सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लाख दावे कर लें. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जिले का सदर अस्पताल हमेशा अव्यवस्थाओं और लापरवाही की वजह से चर्चाओं में घिरा रहता है. इस अस्पताल का आईसीयू सिर्फ दिखाने के लिए है.

दरअसल,सदर अस्पताल के आईसीयू में तकनीकी संसाधनों की कमी की वजह से इसमें सही ढंग से मरीजों को भर्ती नहीं कराया जाता है. इसी वजह से अस्पताल के डॉक्टरों को गंभीर अवस्था में मरीजों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर करना उनकी मजबूरी बन जाती है.

अस्पताल के icu में संसाधनों की कमी

संसाधनों की कमी

इस मामले में सदर अस्पताल के अधीक्षक सतीश सिन्हा ने बताया कि आईसीयू में मरीजों का इलाज तो कर रहें हैं. लेकिन उस रूप से नहीं जिस रूप में होना चाहिए. इसका मुख्य कारण यह है कि इसमें काम करने के लिए प्रशिक्षित जीएनएम की आवश्यकता है. जिसकी यहां कमी है.

आईसीयू की सेवा मरीजों को मुहैया नहीं कराया जा रहा

उन्होंने कहा की यहां कुछ खास तकनीकी मशीनों के अलावा कुछ अन्य चीजों का भी अभाव है. जिसकी बजह से पूरी तरह से आईसीयू की सेवा मरीजों को मुहेया नहीं कराया जा रहा. हालांकि विभाग को इस बारे में शिकायत किया जा चुका है. लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला.

Last Updated : Mar 15, 2019, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details