भोजपुर: जिले में आरजेडी के बंद का व्यापक असर दिखाई दे रहा है. आरजेडी समर्थक जिला मुख्यालय आरा सहित कोइलवर, बिहियां, बड़हरा, शाहपुर, गड़हनी, सन्देश, तरारी, पिरो सही तमाम प्रखंडो के सड़को पर उतरकर विरोध जता रहे हैं. सुबह से ही भारी कोहरे के बीच विधायक अनवर आलम सड़क पर उतर गए.
आरजेडी विधायक अनवर आलम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार नागरिकता संशोधन कानून को वापस ले. यह काला कानून है जिसका आरजेडी पुरजोर विरोध करती है. आरा विधायक अनवर आलम ने कहा कि जब तक इस कानून को सरकार वापस नहीं लेगी, तब तक आरजेडी का प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं, बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी नेता सड़कों को जगह-जगह पर जाम कर दिया है.
विरोध-प्रदर्शन करते आरजेडी विधायक अनवर आलम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जता रहे आरजेडी कार्यकर्ता
आरजेडी के चक्का जाम और बंद का यह सिलसिला आरा शहर के गोपाली चौक से होते हुए, बस स्टैण्ड, रमना मैदान, सपना मोड़ सहित आरा स्टेशन के पास भी जारी है. आरजेडी समर्थक जुलूस निकाल कर सड़क को जाम कर दिया है. इस दौरान आरजेडी नेताओं का कहना है कि नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी को लेकर बंद को सफल बनाने की कोशिश है. शहर के सभी सड़कों को बंद कराया गया है.
भारी संख्या में सड़कों पर उतरे आरजेडी नेता और कार्यकर्ता ये भी पढ़ेंः बिहार बंद को सफल बनाने सड़क पर उतरे राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह
आरडजेडी नेता मुन्ना राय ने बताया कि आरजेडी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज उठा रहे हैं. हालांकि इस बंद से आमजनों को परेशानी से बचाने की कोशिश की गई है. आकास्मिक सेवाओं को जारी रखा गया है.
विरोध प्रदर्शन करते आरजेडी समर्थक