आरा:बिहार के आरा मंडल कारा में सघन छापेमारी अभियान (Raid in Ara Mandal Jail) चलाया जा रहा है. एएसपी और एडीएम के नेतृत्व में ये छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान जेल के अंदर बंदियों के पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान मिलने की खबर आ रही है. मौके पर डीएम राज कुमार और एसपी संजय कुमार सिंह भी पहुंचे हुए हैं. पिछले दिन हुए मंटू सोनार की हत्या मामले में छापेमारी की खबर मिल रही है.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में नगर अध्यक्ष के पति की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने सरेआम गोलियों से किया छलनी
मंटू सोनार की हत्या: रविवार को शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान नगर अध्यक्ष जुगनी देवी के पति की सरेआम गोली मारकर हत्या (Shot Dead In Bhojpur In Bhojpur) कर दी गई. इस हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. दो माह पूर्व भी पूर्व नगर अध्यक्ष मंटू सोनार पर भी गोलीबारी की गई थी. उस समय उसकी जान बच गई थी लेकिन रविवार को एक बार फिर से अपराधियों ने सरेआम गोलियों से छलनी कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पूर्व में भी हो चुका है हमलाः बता दें कि दो माह पूर्व भी पूर्व नगर अध्यक्ष वशिष्ट कुमार उर्फ मंटू सोनार पर गोलीबारी हुई थी. तब वो गम्भीर रूप से जख्मी हुए थे. लेकिन रविवार को फिर से अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी, जिससे मंटू सोनार मौत की मौत हो गई. इसी मामले की जांच को लेकर पुलिस जेल में छापेमारी की है.