आरा:पर्यावरण के समसामयिक चुनौतियां और जल संरक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राजीव कुमार ने पर्यावरण के बिगड़ते स्थिति के प्रति सबको सचेत किया और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से ही पर्यावरण का संरक्षण हो पाएगा. इससे जल की समस्याओं से भी निजात मिल पाएगी. इस मौके पर डॉक्टर सीमा पटेल ने अपने वक्तव्य में पर्यावरण के संरक्षण पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला.
कार्यक्रम में बताए गए पर्यावरण बचाव के उपाय
डॉक्टर सीमा पटेल ने पर्यावरण के समसामयिक चुनौतियां और जल संरक्षण के सभी पक्षों को उजागर किया और पर्यावरण के बचाव के उपाय भी बताए. जिसमें खास करके जल संरक्षण के प्रति लोगों को सजग रहने के सुझाव दिए. इस मौके पर सीसीडीसी डॉ नीरज कुमार ने लोगों को संबोधित किया और प्रकृति के साथ घुल मिलकर रहने से ही पर्यावरण का संरक्षण हो सकता है.