आरा:मंडल कारा में एक कैदी ने गला काटकर आत्महत्या करने को कोशिश की है. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
आरा: कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती - जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान
जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान ने बताया कि आत्महत्या के प्रयास के कारणों का पता नहीं चला है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. इसे रेप के मामले में 16 सितंबर को जेल लाया गया था.
रेप के मामले में है आरोपी
जेल अधीक्षक ने बताया कि जख्मी बंदी 25 वर्षीय गौतम पासवान शाहपुर थाना क्षेत्र के नरगदा गांव का रहने वाला है.वह रेप के मामले में आरोपी है. इसे लेकर उस पर पोक्सो एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया था. बताया जा रहा है कि जेल के अंदर एलोवेरा की खेती होती है. वहीं पर उसने धारदार हथियार से गला रेत कर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान ने बताया कि आत्महत्या के प्रयास के कारणों का पता नहीं चला है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि गौतम पासवान को लहुलूहान हालत में कुछ बंदी देखकर हल्ला मचाने लगे. फिर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.