भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र में गोलीबारी हुई है. यहां के हसन बाजार ओपी के जमुनीपुर गांव (Jamunipur Village) में एक पुजारी की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई. यह घटना उस वक्त हुई जब पुजारी देर रात मड़ई में सोए हुए थे. इसी बीच हथियारबंद अपराधियों ने बुजुर्ग पुजारी को गोली मार दी. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंःहत्या का आरोपी शख्स 13 वर्षीय किशोरी के साथ कर रहा था 'गंदा काम', तभी...
घटना की सूचना मिलते ही हसन बाजार ओपी इंचार्ज शिवेन्द्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मुंजी गांव निवासी थे. वो स्व. टुकारी सिंह के 65 वर्षीय पुत्र रामचंद्र सिंह थे. लेकिन कई वर्षो से हसन बाजार ओपी क्षेत्र के जमुनीपुर गांव अपने ससुराल में रह रहे थे.