आराः बिहार के भोजपुर जिले में शुक्रवार को पुलिस एवं ग्रामीण के बीच झड़प (Clash Between Police and Villagers at Ara) हो गई. मामला आयर थाना क्षेत्र के आयर गांव का है. यहां भगवान भास्कर की मूर्ति विसर्जन के दौरान कहा-सुनी के बाद बवाल हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और रोड़ेबाजी की भी खबर है. घटना में एक एएसआई समेत तीन पुलिस जवान जख्मी हो गए. उनका इलाज स्थानीय सीएससी में कराया गया. मामले में पुलिस ने 20 नामजद और 30 अज्ञात प्राथमिकी दर्ज की है.
इन्हें भी पढ़ें-सफेदपोश ही बिहार में करा रहे हैं शराब की तस्करी- अजित कुमार सिंह
बवाल में घायल होने वालों में एएसआई दीपक कुमार, होमगार्ड जवान महेंद्र सिंह, एक अन्य जवान के अलावा एक अज्ञात लोग घायल हुए हैं. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार होने वालों में आयर गांव निवासी ओम प्रकाश चौधरी एवं मिथिलेश चौधरी शामिल हैं.
जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन ने बताया कि आयर गांव स्थित पोखर (तलाब) पर छठ की पूजा की जाती है. ग्रामीणों की ओर से भास्कर भगवान की मूर्ति स्थापित की गई थी. थाना इंचार्ज ने सरकार के नए नियम के अनुसार किसी भी मूर्ति को उठाने एवं जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेने को कहा था, लेकिन ग्रामीणों ने यह कहा कि हम लोग मूर्ति यहीं रखते हैं और पोखर में ही विसर्जन कर देते हैं, कोई जुलूस नहीं निकाला जाता है.