भोजपुर:जिले के सहार थाना क्षेत्र के छोटकी खडांव गांव में शनिवार की देर शाम अपराधियों ने एक पिकअप ड्राइवर की गोली मार हत्या कर दी. देर शाम हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. रंगदारी के लिए ड्राइवर को गोली मारे जाने की आशंका जतायी जा रही है.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. मृतक खनेट गांव निवासी धीरेंद्र यादव है. वह मवेशी लेकर झारखंड जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी. हत्या की वारदात के बाद लोग भड़क गए और रोड जाम कर दिया.