बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: पिकअप ड्राइवर की गोली मार कर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - भोजपुर में पिकअप चालक की गोली मार कर हत्या

पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. मृतक खनेट गांव निवासी धीरेंद्र यादव है. वह मवेशी लेकर झारखंड जा रहा था. इस दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी. हत्या की वारदात के बाद लोग भड़क गए और रोड जाम कर दिया.

Pickup driver shot dead in bhojpur
पिकअप चालक की गोली मार कर हत्या

By

Published : Jan 5, 2020, 12:36 PM IST

भोजपुर:जिले के सहार थाना क्षेत्र के छोटकी खडांव गांव में शनिवार की देर शाम अपराधियों ने एक पिकअप ड्राइवर की गोली मार हत्या कर दी. देर शाम हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. रंगदारी के लिए ड्राइवर को गोली मारे जाने की आशंका जतायी जा रही है.


आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. मृतक खनेट गांव निवासी धीरेंद्र यादव है. वह मवेशी लेकर झारखंड जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी. हत्या की वारदात के बाद लोग भड़क गए और रोड जाम कर दिया.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य सुविधा में कैमूर को मिला पहला स्थान, 34 मापदंडों पर होती है रैंकिंग


मुआवजे की मांग
सड़क जाम कर रहे लोग हत्यारों को गिरफ्तार करने और मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details