भोजपुर:कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने एहतियात के तौर पर पूरे देश में हाई अलर्ट जारी किया है. वायरस के संक्रमण को रोकने को लिए पूरे प्रदेश में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ऐसे में जिले के पिरो शहर में सफाई कर्मियों ने पूरे शहर में कीटनाशकों का छिड़काव किया.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भोजपुर शहर में किया गया कीटनाशक छिड़काव - कोरोना का आंकड़ा
कोरोना के प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए भोजपुर के पूरे शहर में एहतियात के तौर पर साफ-सफाई की व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है. इसको लेकर पीरो शहर में कीटनाशक का छिड़काव किया गया.
'साफ-सफाई व्यवस्था पर दिया जा रहा ध्यान'
इस मामले पर नगर उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि पूरे शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है. जहां पर भी बीमारियां की फैलने की आशंका है. वहां पर स्पेशल टीम बनाकर सफाई कराई जा रही है. शहर में कीटनाशकों का निरंतर छिड़काव किए जाने का निर्देश भी दिया गया है. इसके साथ ही कर्मियों को विशेष एहतियात बरतने का भी निर्देश दिया गया है. कर्मियों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने का निर्देश दिया गया है. कोरोना से निपटने के लिए लगातार जागरुकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.
हाई अलर्ट पर है बिहार
गौरतलब है कि कोरोना को लेकर पूरे देश में एहतियात के तौर पीएम मोदी ने 24 मार्च को रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन करने का आदेश दिया था. लॉक डाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. बता दें कि देश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे देश में कोरोना का आंकड़ा लगभग 800 को भी पार कर चुका है. वहीं, देशभर में इस वायरस को प्रभाव के कारण 18 लोगों की मौत भी हो चुकी है.