भोजपुर:कोइलवर से प्रतिदिन 40 से 50 यात्री बसें रोजाना गुजरती हैं. इन बसों से यात्री पटना, हाजीपुर, दानापुर और बिहटा तक का सफर तय करते हैं. यात्री बताते हैं कि पहले आरा से पटना जाने वाली सभी वाहनें पुराने अब्दुल बारी पुल से होकर गुजरती थी, लेकिन नए पुल बन जाने के बाद अब सभी गाड़ियां नए पुल से होकर जाती हैं.
भोजपुर: सोन नदी के नए पुल पर यात्री शेड नहीं होने से लोग परेशान - Dr Vashistha Narayan Singh bridge
भोजपुर जिले के कोइलवर सोन नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से बने नए पुल पर रोजाना हजारों गाड़ियां दौड़ने लगी हैं. लेकिन पटना-बक्सर नवनिर्मित फोरलेन सड़क पर कोइलवर में कोई भी बस स्टैंड और यात्री शेड नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नए पुल पर बस का ठहराव और यात्रियों के लिए कोई शेड नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्री जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि नए पुल पर बसों के ठहराव के लिए एक निश्चित स्थान और यात्री शेड बनवाया जाए. ताकि कोइलवर के यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
बता दें कि 1.528 किलोमीटर लंबे इस पुल का शिलान्यास 22 जुलाई 2017 को आरा के सांसद आरके सिंह ने किया था. वहीं, इस नए पुल का नाम महान गणितज्ञ डॉ.वशिष्ठ नारायण सिंह सेतु रखा गया है. जिसका उद्घाटन 10 दिसंबर को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की थी.