भोजपुर: बिहिया थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने हमलावर महिलाओं समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामला तेघरा गांव का है.
पुलिस टीम पर पत्थरबाजी
मिली जानकारी के अनुसार बिहिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम सुबह करीब पांच बजे हेरोइन तस्करी में फरार लोगों को गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान घर की महिलाओं ने आरोपियों को बचाने के लिए समूह बनाकर पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसमें थानाध्यक्ष समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गए.