बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: हेरोइन तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव, सात गिरफ्तार - तेघरा गांव

पुलिस की टीम सुबह करीब पांच बजे हेरोइन तस्करी में फरार लोगों को गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान घर की महिलाओं ने आरोपियों को बचाने के लिए समूह बनाकर पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Jan 21, 2021, 5:31 PM IST

भोजपुर: बिहिया थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने हमलावर महिलाओं समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामला तेघरा गांव का है.

पुलिस टीम पर पत्थरबाजी
मिली जानकारी के अनुसार बिहिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम सुबह करीब पांच बजे हेरोइन तस्करी में फरार लोगों को गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान घर की महिलाओं ने आरोपियों को बचाने के लिए समूह बनाकर पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसमें थानाध्यक्ष समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गए.

ये भी पढ़ेःअतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम पर हमले के बाद जिला प्रशासन हुआ सख्त

हिरासत में सात महिलाएं
आरा सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंची महिलाओं ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर पत्थरबाजी में शामिल सात महिलाओं को हिरासत में ले लिया. साथ ही महिलाओं के लगाए गए आरोपों को पुलिस ने गलत बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details