बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: भोजपुरिया गेहूं की रोटी का आनंद लेंगे बांग्लादेशी - Wheat sent by goods train

बिहार और भोजपुर के मिट्टी का सुगंध अब बांग्लादेश में भी फैलेगा. बिहार में उपजी गेहूं की बड़ी खेप आरा से बांग्लादेश भेजी जा रही है. पढ़ें रिपोर्ट

500 मैट्रिक टन गेहूं भेजा गया बांग्लादेश
500 मैट्रिक टन गेहूं भेजा गया बांग्लादेश

By

Published : Jun 4, 2021, 2:38 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 3:05 PM IST

भोेजपुर: कोरोनाकाल जैसी भीषण महामारी में भोजपुर के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भोजपुर जिले से 2250 मीट्रिक टन गेहूं बांग्लादेश के दर्शन स्टेशन के लिए भेजी गई है. लॉकडाउन के दौरान मालवाहक ट्रेनखाद एवं अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रही है.

कोविड-19 में हुए आर्थिक नुकसान की वजह से रेलवे ने मालवाहक ट्रेनों के प्रावधान को बढ़ाया है. कोरोना संक्रमण के दौर में कई यात्री ट्रेनें रद्द किये जाने के बाद भी मालवाहक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है. रेलवे को हुए नुकसान की भरपाई मालवाहक ट्रेनों से हो रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में 8,733 लोगों की रेल पटरियों पर गई जान

मालवाहक ट्रेनों से नुकसान की भरपाई
हालांकि, 2250 मीट्रिक टन गेहूं जो बांग्लादेश भेजी गई है, इसमें बिहार सरकार या भोजपुर जिला प्रशासन की कोई भूमिका नहीं है. जिला प्रशासन ने कहा है कि, केंद्र सरकार ने एक निजी कंपनी के सहयोग से गेहूं को बांग्लादेश भेजा जा रहा है.

इस बीच जब ईटीवी भारत की टीम आरा जंक्शन पहुंची तो माल गोदाम में गेहूं की खेप मालगाड़ी में लोड हो रही था. बांग्लादेश जाने के लिए तो वहां निजी कंपनी वैगन कोमोडोटीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एक्सपोर्ट एक्जीक्यूटिव पोस्ट पर तैनात बापी रॉय चौधरी ने बताया कि, 2250 मीट्रिक टन गेहूं माल गाड़ी में लोड हो रहा है और ये बांग्लादेश के दर्शन स्टेशन पर उतारा जायगा.

500 मीट्रिक टन गेहूं भेजा गया बांग्लादेश

उन्होंने बताया कि इससे पहले एक खेप मई में भेजा जा चुका है और दूसरी खेप अभी भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि जिस कंपनी द्वारा यह गेहूं बांग्लादेश भेजा जा रहा है, ये कम्पनी इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट का काम करती है.

ये भी पढ़ें-पटना जंक्शन पर ही डॉक्टरों ने करायी महिला की डिलीवरी

500 मीट्रिक टन गेहूं की डिमांड
दरअसल, बांग्लादेश द्वारा 500 मीट्रिक टन गेहूं की डिमांड की गई थी. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि गेहूं की खरीद पूरे बिहार से की गई है. लेकिन ज्यादातर गेहूं भोजपुर जिला के गोलदारों से खरीदी गई है. अधिकारी ने बताया कि, किसानों से ये गेहूं नहीं खरीदी गई है, क्योकि कोई भी बड़ा से बड़ा किसान इतनी ज्यादा मात्रा में हमे गेहूं नहीं दे सकता. इसलिए निजी तौर पर स्टॉक रखने वाले गोदाम संचालकों से गेहूं खरीद कर बांग्लादेश भेजा जा रहा है.

बिना रुकावट ट्रेन जाएगी बांग्लादेश
आरा रेलवे स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि ये माल गाड़ी भोजपुर से सीधे बांग्लादेश के दर्शन स्टेशन पर जाएगी. इसके लिए रेलवे ने रुट मैप तैयार किया है. आरा से दर्शन स्टेशन के बीच किसी भी स्टेशन पर यह माल गाड़ी नहीं रुकेगी.

Last Updated : Jun 4, 2021, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details