बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में पैक्स अध्यक्ष की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - भोजपुर पैक्स अध्यक्ष की हत्या

भोजपुर में पैक्स अध्यक्ष की हत्या कर दी गई है. पैक्स अध्यक्ष घर पर सो रहे थे, तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

bhojpur
पैक्स अध्यक्ष में हत्या

By

Published : Oct 26, 2020, 8:58 PM IST

भोजपुर: जिले के हसनबजार ओपी अंतर्गत नौनिहार गांव के पैक्स अध्यक्ष की हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार पैक्स अध्यक्ष अपने घर से बाहर द्वार पर सोये हुए थे. तब ही कुछ अज्ञात अपराधियों ने अंदर घुस कर पहले हथियार से सिर पर मारा. उसके बाद तकिया से दबा कर हत्या कर दी.

परिवार को नहीं लगी भनक
घटना के बारे में परिवार के सदस्यों को भनक तक नहीं लगी थी. देर रात अध्यक्ष का बेटा बाहर से आया, तब मृत अवस्था में पिता को खून से लथपथ देखा.

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि हो सकता है पुरानी दुश्मनी में किसी ने इनकी हत्या की है. लेकिन हम लोग स्पष्ट नहीं कह सकते हैं. ये पता लगाना पुलिस का काम है. पुलिस पता लगाये कि हत्यारा कौन है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details