भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक सड़क हादसे (Road Accident In Bhojpur) में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला बिहिया थाना क्षेत्र के जगदीशपुर-बिहिया के धरहरा गांव (Road Accident In Dharhara Village) के पास का है.
इसे भी पढ़ें:गोपालगंज में सड़क हादसे में बच्चे की मौत, ममेरा भाई घायल, इलाज जारी
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात बिहिया चौरास्ता की तरफ जा रहे ट्रक ने धरहरा गांव के समीप सड़क किनारे खड़े धरहरा निवासी तुफानी राम उर्फ भुअर के खाली ऑटो को टक्कर मार दिया. ऑटो में टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ने चौरास्ता की तरफ से बिहिया की ओर जा रहे धान से लदे ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारा. ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए.