बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो व ट्रैक्टर में मारी टक्कर, राहगीर की मौत - बिहिया थाना क्षेत्र

धरहरा गांव के पास सड़क हादसे में एक राहगीर की मौत हो गयी. इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार हो गये. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

etv bharat
सड़क हादसा

By

Published : Jan 12, 2022, 1:16 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक सड़क हादसे (Road Accident In Bhojpur) में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला बिहिया थाना क्षेत्र के जगदीशपुर-बिहिया के धरहरा गांव (Road Accident In Dharhara Village) के पास का है.

इसे भी पढ़ें:गोपालगंज में सड़क हादसे में बच्चे की मौत, ममेरा भाई घायल, इलाज जारी

बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात बिहिया चौरास्ता की तरफ जा रहे ट्रक ने धरहरा गांव के समीप सड़क किनारे खड़े धरहरा निवासी तुफानी राम उर्फ भुअर के खाली ऑटो को टक्कर मार दिया. ऑटो में टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ने चौरास्ता की तरफ से बिहिया की ओर जा रहे धान से लदे ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारा. ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए.

ये भी पढ़ें:ठंड में हर साल बढ़ जाती हैं सड़क दुर्घटनाएं, बोले ADG- कुहासे में परिवहन नियमों का करना होगा कड़ाई से पालन

ट्रक का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान ट्रक ने सड़क किनारे स्थित एक गुमटीनुमा दुकान भी तोड़ दिया. इस हादसे में एक राहगीर की मौत हो गयी. जबकि ट्रैक्टर चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों को सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details