भोजपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट बलुआ गांव में मंगलवार को एक बुजुर्ग को पीट-पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. जिसने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बीती रात दम तोड़ दिया. घटना को लेकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
भोजपुर: जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या - भोजपुर
घटना के बाद सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज के दौरान जख्मी जहाज राम ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट बलुआ गांव निवासी 65 वर्षीय जहाज राम के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई थी. इस झड़प में दोनों पक्षों से जमकर लाठी-डंडे चले थे. इस दौरान एक पक्ष के पति-पत्नी, बेटी और दामाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.
इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत
घटना के बाद सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज के दौरान जख्मी जहाज राम ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.