बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, लोगों ने काटा बवाल - कोइलवर थाना

कोईलवर में अनियंत्रित ट्रक ने एक वृद्ध को टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच जामकर जमकर हंगामा किया.

Bhojpur

By

Published : Oct 28, 2019, 12:10 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 1:01 PM IST

भोजपुर:कोईलवर में एक अनियंत्रित ट्रक ने एक वृद्ध को टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 30 को जामकर जमकर हंगामा किया.

ट्रक ने मारी वृद्ध को टक्कर
बताया जाता है कि अनुसार कोइलवर थाना क्षेत्र के तारामणि भगवान साव उच्च विद्यालय के समीप तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने एक 70 वर्षिय भुनेश्वर प्रसाद को टक्कर मार दी. जिसके बाद परिजन ने आनन-फानन में कोइलवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद सड़क जाम

मुआवजे की मांग कर रहे हैं परिजन
घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने एनएच 30 को जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे है. स्थानीय ने बताया कि कोइलवर में अक्सर जाम की स्थिति से लोगो का जीना दूभर हो गया है,आये दिन बालू लदे ट्रक तेज रफ्तार से आते जाते है. जिसके चपेट में आने से कई लोगोो की मौत हो गई है.

सड़क हादसे में वृद्ध की मौत

अंचलाधिकारी से नाराज हैं लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक 70 वार्षिय भुनेश्वर प्रसाद का हार्डवेयर का दुकान था. वो अपने दुकान से निकल के सड़क की तरफ आ रहे थे. तभी वे तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए. वहीं, जब इस संबंध में कोइलवर थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये लोग कोइलवर अंचलाधिकारी से नाराज है और मुआवजे की राशि को लेकर सड़क जाम कर दिया है.

Last Updated : Oct 28, 2019, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details