भोजपुर:देश के अन्य राज्यों समेत बिहार में कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण को देखते हुए भोजपुर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. जिले के सभी सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन करने पर पूरे अप्रैल तक रोक लगा दी गई है. रोक में वैसे भी सभी कार्यक्रम को शामिल किया गया है जो सरकारी या निजी किसी भी प्रकार की हो.
वहीं, इस माह होने वाले चैती नवरात्र, रामनवमी औऱ अन्य पर्व के अवसर पर पूजा पंडालों का निर्माण जुलूस शोभायात्रा पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. डीएम ने सभी एसडीओ और एसडीपीओ को सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को मास्क का उपयोग करने के लिए जागरूक करने और मास्क का उपयोग नहीं करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ जुर्माना वसूली का अभियान तेजी लाने का निर्देश दिया है.