बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश का लालू परिवार पर निशाना, बोले- 15 साल में पति-पत्नी की सरकार ने कुछ नहीं किया - lok sabha election 2019

राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी उन्होंने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. हमारी सरकार ने पहली बार निकाय चुनाव में महिलाओं को 50% आरक्षण देने का काम किया.

नीतीश कुमार, सीएम

By

Published : May 11, 2019, 8:42 AM IST

आराः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए प्रत्याशी और केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने आरा के तरारी और संदेश पहुंचे. जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आरके सिंह को जिताने की अपील की. साथ ही उन्होंने लालू परिवार और उनके 15 साल के शासनकाल को बेकार बताया.

लालू प्रसाद पर साधा निशाना
नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के 5 साल के किए गए विकास कार्य और बिहार की पूर्व सरकार के 15 साल का भी जिक्र किया. जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से लालू प्रसाद यादव के पूरे परिवार पर हमला बोला. नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार को नक्सलियों और देश को आतंकवाद से मुक्त कराने के लिए जी तोड़कर मेहनत की है, जो कि अब विश्व के मानस पटल पर दिखने लगा है.

'महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया'
सीएम ने लालू प्रसाद यादव के पूरे परिवार की ओर इशारा करते हुए कहा कि 15 साल तक बिहार में एक ही परिवार का राज रहा, जब पति भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए तो उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. लेकिन आम जनता के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया, सिवाय अपने परिवार को छोड़कर. महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी उन्होंने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. हमारी सरकार ने पहली बार निकाय चुनाव में महिलाओं को 50% आरक्षण देने का काम किया.

चुनावी सभा में पहुंचे हुए लोग
'हमने कानून का राज कायम किया'नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने कानून का राज कायम किया है और न्याय के साथ सभी तबके के लोगों के विकास का काम किया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भोजपुर में 15 साल पूर्व सामूहिक नरसंहार होता था, स्थिति यह थी कि लोग शाम होते ही घर से निकलना बंद कर देते थे. हम लोगों ने इस समस्या से निजात पा ली है. यहां अब कानून का राज है. उन्होंने अंत में सुशासन राज का हवाला देते हुए कहा कि अपराध करने वालों को ना हम बचाते हैं और ना ही किसी को फंसाते है.
सभा को संबोधित करते नीतीश कुमार

कमल को मजबूत करने की अपील
सीएम ने आरके सिंह की उपलब्धि को गिनाते हुए कमल को मजबूत करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों से वोट करने की अपील की. मालूम हो कि भोजपुर में लोकसभा चुनाव के सांतवें चरण यानि आखिरी दौर में मतदान होना है. यहां एनडीए के आरके सिंह का मुकाबला महागठबंधन के सीपीआई प्रत्याशी राजू यादव से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details