भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले (Crime in Bhojpur) में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या (Murder Of Married Woman) करने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए ससुराल वाले शव जलाने के लिए ले जा रहे थे तभी रास्ते में पुलिस ने पकड़ा लिया. पुलिस ने जांच (Police Investigation) के क्रम में मृत महिला के गले पर काले रंग के गहरे जख्म का निशान पाया. इसके बाद महिला के पति को पुलिस ने गिरफ्तार (Husband Arrest) कर लिया.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में बैंककर्मी से हुई लूट का पर्दाफाश, 3 अभियुक्त गिरफ्तार
दरअसल जिले के आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ले में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर, साक्ष्य मिटाने के लिए शव जलाने की तैयारी की जा रही थी. शव को जलाने के लिए आरोपी ले जा रहे थे तभी पुलिस ने बीच रास्ते में ट्रैक्टर पर लदे शव को बरामद कर लिया. विवाहिता के गर्दन पर काले रंग के गहरे जख्म के निशान है. देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है.
पुलिस ने मौके से विवाहिता के पति अनाइठ मोहल्ला वार्ड नंबर 43 निवासी रंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मृत महिला, रंजन कुमार की 23 वर्षीय पत्नी रीना देवी बताई जा रही है. महिला की शादी इसी साल 21 मई को हुई थी. इसे लेकर नवादा थाना इंचार्ज संजीव कुमार के स्वलिखित बयान पर रंजन कुमार के खिलाफ दहेज के लिए हत्या किये जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-पिता की बीमारी से बेटा था परेशान, फांसी लगाकर दे दी जान