भोजपुर: जिले के चांदी थाना क्षेत्र के खंगाव गांव में खेत पटवन के दौरान मां-बेटे बिजली नलकूप की चपेट में आ गए. इस घटना में दोनों बुरी तरह झुलस गए. वहीं गांव से आरा सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में 20 वर्षीय विशाल साह की मृत्यु हो गई. वहीं घायल रामसुंदर देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
भोजपुर: करंट की चपेट में आने से झुलसे मां-बेटे, युवक की मौत - करंट लगने से मौत
जिले के चांदी थाना क्षेत्र के खंगाव गांव में खेत पटवन के दौरान मां-बेटे बिजली नलकूप की चपेट में आ गए. इस घटना में 20 वर्षीय विशाल साह की मृत्यु हो गई. वहीं घायल मां की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है.
वहीं इस घटना में घायल महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार खंगाव गांव के विशाल साह अपने खेत में बिजली से चलने वाले नलकूप से पटवन कर रहा था. इसी दौरान बिजली प्रवाहित तार से स्पर्श हो गया और युवक को करंट लग गया. वहीं खेत मे काम कर रही मां देख कर बेटे की तरफ दौड़ी और तार से दूर करने की कोशिश करने लगी.
बेटे की मौत, मां की हालत गंभीर
इस दौरान मां भी करंट की चपेट में आ गई. घटना के बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आनफान में दोनो मां-बेटे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां विशाल साह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि मृतक की मां रामसुंदर देवी की हालत चिंताजनक बनी हुई है.