बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने नाबालिग को पीट-पीटकर किया अधमरा - केजी रोड

पीट-पीटकर लोगों ने बच्चे को अधमरा कर दिया और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद घायल हालत में पुलिस ने बच्चे को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. .

भोजपुर

By

Published : Jul 21, 2019, 10:55 AM IST

भोजपुर:बिहार में इन दिनों लगातार मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं. जिसमें बेकसूर लोगों को भी निशाना बनाया जा रहा है. कुछ इसी तरह का मामला एक बार फिर भोजपुर में देखने को मिला है. यहां एक छोटे बच्चे को चोरी के आरोप में जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. मामला नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड का है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल केजी रोड में एक महिला इस 12 साल के बच्चे को पकड़कर मोबाइल चोर कहकर चिल्लाने लगी. इसके बाद वहां आसपास के लोग जमा हो गए और घेरकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. पीट-पीटकर लोगों ने बच्चे को अधमरा कर दिया और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद घायल हालत में पुलिस ने बच्चे को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल बच्चा कुछ भी बोलने में असमर्थ है.

पीट-पीटकर लोगों ने बच्चे को अधमरा कर दिया

पुलिस का बयान

पुलिम के बयान के अनुसार बच्चे का नाम जितेन्द्र कुमार है. पुलिस का कहना है कि इस बच्चे पर पहले से भी एक मोबाइल चोरी का मामला दर्ज है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details