बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली से लापता नाबालिग लड़की बिहार के आरा से बरामद - etv bihar news

दिल्ली की नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो पुलिस लापता हुई एक नाबालिग लड़की को बिहार के आरा से बरामद करने में कामयाबी पाई है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. जो बिहार के आरा का रहने वाला है.

Minor girl
Minor girl

By

Published : Mar 8, 2022, 6:40 AM IST

नई दिल्ली/आरा :दिल्ली की नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो पुलिस लापता हुई एक नाबालिग लड़की को बिहार के आरा से बरामद करने में कामयाबी पाई है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. जो बिहार के आरा का रहने वाला है. मेट्रो के डीसीपी जितेंद मणि ने बताया कि मोती नगर निवासी नाबालिग लड़की के पिता ने नेताजी सुभाष प्लेस पुलिस को बताया कि उसकी लड़की अपने चाचा के घर सीलमपुर जाने के लिए निकली थी, लेकिन न तो वो सीलमपुर पहुंची और न ही घर वापस आयी.

ये भी पढ़ें - औरंगाबाद से लापता हुए चार नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने किया बरामद, दो दिन पूर्व स्कूल जाने के बाद हुई थी गायब

मामले की गंभीरता को देखते हुए एनएसपी के एसएचओ सूरजभान के नेतृत्व में एएसआई राधे श्याम, कॉन्स्टेबल महावीर और प्रमोद की टीम का गठन कर नाबालिग की तलाश में लगाया गया. पुलिस टीम ने इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों से पूछताछ कर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की. जिसमें नाबालिग मेट्रो में बोर्ड करती दिखी, लेकिन सीलमपुर मेट्रो स्टेशन पर डीबोर्ड करते हुए उसे नहीं देखा गया.


इस दौरान जांच में जुटी पुलिस टीम को पता चला की शिकायतकर्ता का एक्स रेंटर रमजान भी मिसिंग है. आरोपी का उसके घर आना जाना था. और नाबालिग के साथ उसकी दोस्ती भी हो गई थी. इस जानकारी के बाद एसएचओ सूरजभान ने खुद ही जांच की कमान संभाली और इंद्रलोक से सीलमपुर तक के बीच के स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गए. जिसमें नाबालिग लड़की एक युवक के साथ प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन पर निकलते देखी गई.

पुलिस टीम ने प्रताप नगर मेट्रो के आसपास के इलाके में लोगों से पूछताछ की, लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चला. जांच में आगे बढ़ने के दौरान पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस का सहारा लिया. जिसमें उन्हें संदिग्ध युवक के वर्तमान लोकेशन का पता चला. सूत्रों से आरा स्थित उसके घर की जानकारी प्राप्त कर पुलिस की एक टीम बिहार के आरा पहुंची. जहां उन्होंने छापेमारी कर नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया.


इस मामले में पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. एनजीओ की सहायता से नाबालिग लड़की की काउंसलिंग कार्रवाई गयी. उसकी मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज करवाया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details