बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतदाता जागरुकता के लिए ब्रांड एंबेसडर बनी सौम्या, मार्शल आर्ट में विदेशों में कर चुकी देश का नाम रोशन - बिहार

सौम्या आनंद यूथ आइकॉन के रूप में वे भोजपुर के युवाओं को मतदान करने के लिए जागरूक करती नजर आएंगी.

यूथ आइकॉन बनी सौम्या

By

Published : Mar 13, 2019, 10:05 AM IST

आराः भोजपुर की शान कही जाने वाली सौम्या आनंद जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. मार्शल आर्ट की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सौम्या आनंद को भोजपुर जिला प्रशासन की ओर से यूथ आइकॉन बनाया गया है. मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी सौम्या ने इंटरनेशनल लेवल पर स्वर्ण समेत कई पदक हासिल किए हैं.

आरा के कतीरा मोहल्ले में रहने वाली सौम्या आनंद मार्शल आर्ट की एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है. छोटे शहर से विदेश तक के उनके इस सफर को तय करने में न सिर्फ उनके माता-पिता बल्कि उनके दादा-दादी ने भी पूरा साथ दिया है.

हाल ही में सौम्या को मतदाता जागरूकता के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. यूथ आइकॉन के रूप में वे भोजपुर के युवाओं को मतदान करने के लिए जागरूक करती नजर आएंगी.

मतदाता जागरुकता के लिए ब्रांड एंबेसडर बनी सौम्या

उपलब्धियां
⦁ वोविनाम मार्शल आर्ट अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक रजत पदक हासिल किया.
⦁ राष्ट्रीय में चार स्वर्ण,चार कांस्य.
⦁ राज्य स्तरीय में आठ स्वर्ण पदक.
⦁ वुशु मार्शल आर्ट में राज्य स्तर पर नौ स्वर्ण.
⦁ राष्ट्रीय में एक कांस्य और दो रजत पदक हासिल किया है.
⦁ कराटे मार्शल आर्ट में राज्य स्तर पर पांच स्वर्ण और नेशनल में एक रजत हासिल किया.
⦁ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कर चुके सम्मानित.

सौम्या का कहना है अगर परिवार का साथ हो तो लड़कियां उंचाईया छू सकती हैं. वहीं उनकी कामयाबी पर दादी फूले नहीं समाती. उनका कहना है कि सौम्या पर उन्हें बहुत गर्व होता है.
मार्शल आर्ट के लिए सरकार से सहयोग की मांग
सौम्या का कहना है कि देश में धीरे-धीरे क्रिकेट के अलावा बाकी खेल डवलप तो रहे हैं, लेकिन उस लेवल पर नहीं जिस तरह होने चाहिए. अभी भी हमारे सामने कई चुनौतियां हैं.
सरकार से ये ही मांग है कि बिहार में लड़कों के साथ-साथ लड़कियों के लिए खेल पर विशेष पैकेज दिया. जिस तरह पटना में साई(SAI)अकेडमी है. उसमें लड़कियों को भी ट्रेनिंग दी जाए, ताकि वे भी खेल में आगे बढ़ सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details