भोजपुर: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों ने एक बार फिर सिन्हा ओपी क्षेत्र के फराहदा गांव में सेवानिवृत्त हवलदार के पुत्र को उसके भाई के सामने में ही गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
दर्दनाक वारदात: मामूली विवाद में अपराधियों ने मारी गोली, मौत - बेखौफ अपराधी
इस घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई सुनील तिवारी ने बताया कि कुछ दिन पहले मेरी गाय खुल गई थी जो अजय सिंह के खेत में चरने चली गई थी. इसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
मामला सिन्हा ओपी क्षेत्र के फराहदा गांव की है, जहां सेवानिवृत्त हवलदार के पुत्र को अपराधियों ने घर से बुलाकर पहले जमकर पिटाई की और फिर गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की शिनाख्त बड़हरा थाना क्षेत्र के फराहदा निवासी चक्रेश्वरी तिवारी के 40 वर्षीय पुत्र सुशील तिवारी के रूप में हुई है.
परिजनों ने दी जानकारी
इस घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई सुनील तिवारी ने बताया कि कुछ दिन पहले मेरी गाय खुल गई थी जो अजय सिंह के खेत में चरने चली गई थी. इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसमें अजय सिंह को जेल भी जाना पड़ा था. इसी बात को लेकर आज शाम में उसने मरे भाई को घर से बुलाकर जमकर पीटा और फिर गोली मार दी. आनन-फानन में परिजनों ने घायल को आरा सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.