भोजपुर: जिले के तरारी थाना क्षेत्र में अपने ससुराल आए दामाद ने अपने छोटे साले की पत्नी के साथ दुष्कर्म की वारदातको अंजाम दे दिया. घटना के बाद पीड़िता ने संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्जकराई है. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़े: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 192 गिरफ्तार, 1.5 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया
गिरफ्तार आरोपित तरारी के डुमरिया गांव का निवासी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार आरोपित दो दिन पहले ससुराल आया था. घटना की रात महिला का पति एक तिलक समारोह में भाग लेने गया था. वहीं घर की महिलाएं पड़ोस के एक शादी समारोह में गई हुई थी. इसी दौरान आरोपी ने घटना को अंजाम दिया.
पीड़ित महिला ने परिवार के सदस्यों को पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत तरारी थाना में दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तारकर पूछताछ में जुट गई है.
इसे भी पढ़े: भोजपुर में अपराधियों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली, 6 लाख रुपये लूटे