भोजपुरःदानापुर रेलखंड के आरा स्टेशन पर बीती रात रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही आरा जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान गजराजगंज ओपी क्षेत्र के अख्तियारपुर बड़का गांव निवासी कृष्णा कुमार गुप्ता के रूप में हुई है.
भोजपुरः ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत - जीआरपी पुलिस
जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात मेन लाइन पर ट्रेन आ रही थी. उसी समय यह ट्रैक पार कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ. इसके बाद जीआरपी थाना प्रभारी ने उसके परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे.
bhojpur
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
बताया जाता है कि बीती रात आरा रेलवे स्टेशन पर मेन लाइन पर ट्रेन आ रही थी. युवक ट्रैक पार कर रहा था, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे जीआरपी पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल ला रही थी, तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
वहीं, जीआरपी थाना प्रभारी ने उसके परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे.