भोजपुर: जिले की आरा लोकसभा सीट पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. मतदाताओं की लंबी कतारें यहां देखी गयी. वोटरों में यहां काफी उत्साह देखने को मिला. बता दें कि यहां महागठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है. पिछले चुनाव में मोदी लहर के बीच राजकुमार सिंह यहां से चुनाव जीते थे. इस बार यहां सीपीआई (ML) के राजू यादव आरके सिंह को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
LIVE UPDATES
- 6 बजे तक 52 फीसदी मतदान.
- 5 बजे तक 46 फीसदी मतदान.
- 4 बजे तक 42 फीसदी मतदान.
- 3 बजे तक 38.52 फीसदी मतदान.
- 2 बजे तक 34.21 फीसदी मतदान.
- 1 बजे तक 30 प्रतिशत वोटिंग.
- 12 बजे तक 21.13 प्रतिशत वोटिंग.
- 11 बजे तक 17.62% मतदान
- 10 बजे तक 13.58% वोटिंग.
- 9 बजे तक 9 प्रतिशत वोटिंग.
- 8 बजे तक आरा में 4% वोटिंग.
- कई बूथों पर मतदाताओं का लंबी कतार.
- आरा लोकसभा सीट पर मतदान शुरू.
राजपूत वोटर्स का वर्चस्व
आरा की राजनीति में राजपूत वोटर्स का वर्चस्व रहा है. हालांकि यादव, ब्राह्मण और मुस्लिम वोटों की संख्या यहां निर्णायक भूमिका निभा सकती है. आरके सिंह यहां से सांसद होने के साथ-साथ केंद्र में मंत्री भी हैं. इस बार उनका मुकाबला महागठबंधन के माले प्रत्याशी राजू यादव से है.