बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव में आज होगा महान गणितज्ञ का अंतिम संस्कार - Vashistha Narayan funeral at Basantpur

14 नवंबर 2019 को बिहार ने अपने एक महान गणितज्ञ को खो दिया. गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं. अब सिर्फ उनकी यादें ही बाकी हैं.

गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का शव

By

Published : Nov 15, 2019, 9:24 AM IST

Updated : Nov 15, 2019, 9:35 AM IST

आराः देश ने जाने माने गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. आज उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बसंतपुर (भोजपुर) में पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा. गुरुवार शाम 6 बजे ही उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंच चुका था. जहां इस महान मैथेमेटेशियन को आखिरी बार देखने के लिए लोगों भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी.

बिहार ने खो दिया महान गणितज्ञ
14 नवंबर 2019 को बिहार ने अपने एक महान मैथेमेटेशियन को खो दिया. गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं. अब सिर्फ उनकी यादें ही बाकी हैं. भोजपुर जिले के बसंतपुर में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. उनके जाने से बिहार में लोगों के बीच शोक की लहर है.

पैतृक गांव बसंतपुर पहुंचा शव

ये भी पढ़ेंः महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन, सरकारी अनदेखी से परिजनों का फूटा गुस्सा

कभी अमेरिका के नासा ने माना था लोहा
बता दें कि एक समय इस महान गणितज्ञ का लोहा अमेरिका के नासा ने माना था, जब नासा में बतौर गणितज्ञ उन्होंने आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत को चुनौती दी थी. वशिष्ठ नारायण सिंह 40 साल से मानसिक बीमारी सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थे. 74 साल की उम्र में उनकी मृत्यू हो गई.

Last Updated : Nov 15, 2019, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details