भोजपुर: जिले के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के मुक्ति बाजार के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
मृतक की पहचान चौरी थाना क्षेत्र के जनकपुरी गांव निवासी रितेश कुमार के रुप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रोज की तरह आज भी रितेश काम करके अपने घर लौट रहा था. इसी बीच सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के मुक्ति बाजार के पास एक अज्ञात वाहन ने रितेश को टक्कर मार दी. जिसमें रितेश की इलाज के दौरान मौत हो गई.