बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: सड़क हादसे में मजदूर की मौत, परिजनों में पसरा मातम - road accident

सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के मुक्ति बाजार के पास अज्ञात वाहन ने एक मजदूर को टक्कर मार दी. जिसमें मजदूर की इलाज के दौरान मौच हो गई है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम पसर गया है.

Bhojpur
वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत

By

Published : Jan 22, 2021, 7:20 PM IST

भोजपुर: जिले के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के मुक्ति बाजार के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
मृतक की पहचान चौरी थाना क्षेत्र के जनकपुरी गांव निवासी रितेश कुमार के रुप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रोज की तरह आज भी रितेश काम करके अपने घर लौट रहा था. इसी बीच सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के मुक्ति बाजार के पास एक अज्ञात वाहन ने रितेश को टक्कर मार दी. जिसमें रितेश की इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़े:नवगछिया में सड़क हादसा, एक युवक की मौत, एक घायल

परिजनों में पसरा मातम
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details