बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: खपरैल मकान का छप्पर गिरने से मजदूर की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - मजदूर की मौत

मजदूर एक खपड़पोस मकान का छप्पर बनाने का काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक मकान का छप्पर अचानक धंस गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Jun 1, 2020, 10:23 PM IST

भोजपुर: जिले के अगियांव बाजार थाना क्षेत्र के तेलाढ़ गांव में मकान का छप्पर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक अगियांव बाजार गांव निवासी रामजतन राम का 45 वर्षीय पुत्र झगरू राम बताया जाता है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार मजदूर एक खपड़पोस मकान का छप्पर बनाने का काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक मकान का छप्पर अचानक धंस गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं रास्ते में ही मजदूर की मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
बाद में परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. बाद में शव का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया गया. वहीं इस हादसे के बाद मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details